आवाज़ ए हिमाचल
सचिन सन्तोषी, शाहपुर।
3 मार्च। आईटीआई से एक वर्षीय व दो वर्षीय कोर्स पास युवाओं का परमाणू, मोहाली व गुजरात में नौकरी करने का ख्वाब पूरा होगा। इन युवाओं को एक नहीं बल्कि तीन-तीन रोजगार के मौके मिलेंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि 4 मार्च को रोजगार मेले के माध्यम से तीन जानी-मानी कंपनियां फ्रायडेनबर्ग नॉक प्राइवेट लिमिटेड मोहाली, सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड गुजरात व माइक्रोटेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड परवाणू आईटीआई शाहपुर में अपनी दस्तक देंगी, जिससे हमारे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह रोजगार मेला 4 मार्च रखा गया है।
पहला मौका –
कंपनी – फ्रायडेनबर्ग नॉक प्राइवेट लिमिटेड मोहाली के लिए बी एंड जे लेबर कंसल्टेंट्स के माध्यम से
पदों की संख्या – 200 (अप्रेंटिसशिप आधार पर)
व्यवसाय – इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर, वेल्डर, टर्नर और इंजीनियर
वेतन – 10870 रूपए प्रति माह। 8 घंटे 26 दिनों के लिए और अतिरिक्त समय (दोगुने दर के रूप में)
अन्य सुविधाएं ईएसआई, पीएफ, बोनस, ग्रेच्युटी, वर्दी, सुरक्षा जूते, परिवहन, दोपहर का भोजन, चाय का नाश्ता, आदि।
…………………………………
दूसरा मौका –
कंपनी – सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड गुजरात के लिए एचआरवीएस इंडिया प्रा0 लि0 के माध्यम से
पदों की संख्या – 250, केवल लड़के
आयु – 18 से 23
व्यवसाय – फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाइल), ट्रैक्टर मैकेनिक और पेंटर जनरल
वेतन – साक्षात्कार में कंपनी चयनित युवाओं को 20100 रूपये मासिक सीटीसी सैलरी जो कि कंपनी कटौती के बाद लगभग 13925 रूपए (हाथ में वेतन) देगी।
अन्य सुविधाएं – इसके अलावा सब्सिडी भोजन, कंपनी सीएसटी पर वर्दी, कंपनी की लागत पर सुरक्षा जूते और अन्य पीपीई भत्ते (कंपनी के मानदंडों के अनुसार) जैसे अन्य लाभ भी कम्पनी प्रदान करेंगी।
………………………………
तीसरा मौका
कंपनी – माइक्रोटेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड परवाणू
पदों की संख्या – 30 (अप्रेंटिसशिप आधार पर)
आयु – 18 से 23
व्यवसाय – कोपा, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, वायरमैन, फिटर आर एंड एसी, आईसीटीएसएम वेल्डर, टर्नर, डीजल मैकेनिक
वेतन – 9510 रूपए प्रति माह।
अन्य सुविधाएं – इसके अलावा सब्सिडी भोजन जैसे अन्य लाभ भी कम्पनी प्रदान करेंगी।
………………………………………………………………………………..
प्रमाणपत्र लाएं साथ
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट ऑफिसर श्री मुकेश कौशल ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू के समय अभ्यर्थियों को 10वीं और आईटीआई का पास होने के प्रमाण पत्र (3 सैट), रिज्यूम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र (बोनाफाइड), बैंक ऑफ इंडिया में बैंक खाता, वैध आईडी प्रूफ, उम्मीदवार को पूरी तरह से टीका लगाया जाना चाहिए (कोविद के साथ-दोनों खुराक), तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पिछली कंपनियों के अनुभव प्रमाण पत्र।
…………………………………
आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि यह आईटीआई पास युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है। वांछित व्यवसायों में पास युवा कैंपस साक्षात्कार में भाग लेकर अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार हासिल कर सकते हैं। कैंपस साक्षात्कार में अभ्यर्थी को कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा। इस कैंपस में आने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ पीने का पानी, खाना, हैंड सेनेटाइजर व मास्क अवश्य रखना होगा।