आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
22 अगस्त।बददी पुलिस के नारे सिटिजन फर्स्ट के साथ नए एसपी मोहित चावला शनिवार को बददी प्रेस से रुबरु हुए। उन्होंने कहा कि बददी उनके नई जगह नहीं है इससे पहले भी वह 15 दिन का अतिरिक्त चार्ज लेकर बददी में कार्य कर चुके है। उन्होंने कहा कि बददी की नागरिकता को प्राथमिकता दी जाएगी जिसमें वह बीबीएन के लोगों के साथ हमेशा 24 घंटे खड़े रहेगे। इसके साथ ही उन्होंने।कहा कि वह बददी में इंडस्ट्री के लिए बेहतर योजना शिमला की तरह सी ट्रैम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें वह बददी बरोटीवाला नालागढ़ में
इडस्ट्री सिक्योरिटी प्लान और इंडस्ट्री वर्कर सिक्योरिटी प्लान किया जा रहा है, जिसके लोगों को बेहतर सुरक्षा देने में प्राथमिकता दी जाएगी।इसके साथ ही इंटीग्रेट ट्रैफिक पॉलिसी प्लान भी किया जा रहा है। जिसके तहत माइक्रो पॉइंट्स से मैक्रो बदलाव लाया जाएगा।इसमें ट्रैफिक को कम करने के लिए बेहतर योजना बनाई जाएगी। इसके साथ ही ट्रैफिक पाकिंग पॉलिसी योजना बनाई जाएगी। इसके साथ ही ट्रैफिक में एक्सीडेंंट को रोकने के लिए प्यास किए जाए। मोहित ने कहा कि वह बददी में नशा करने वाले और नशे के करोबारियों करने वाले लोगों पर भी शिंकजा कसना शुरु कर दिया है। अगर कोई
भी बीबीएन क्षेत्र में डक्स लेता व सप्लाई करता पाया गया तो अब उसको किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। चावला ने कहा कि बददी में महिला सशक्तिकरण पर भी कार्य किया जाएगा। जिसमें महिलाओं के अधिकारों के बारे में जागरुक
अभियान चलाया जाएगा। जिसमें महिलाओं को उनकी भारत सरकार की योजना, हिमाचल।सरकार योजना के साथ उनके अधिकारों के बारें में जानकारी दी जाएगी जिससे।महिलाओं को उनके योजना से सक्षम बनाया जाएगा। बताया कि अकेले शिमला में इस योजनके तहत 42000 महिलाओं को जागरूक किया गया था।उन्होंने बताया कि बददी पुलिस टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए ताकि बीबीएन
के सभी क्षेत्र को पुलिस को बेहतर पुलिस मिल सके। इस अवसर पर एएसपी नरेंद्र कुमार व डीएसपी एवं जिला मीडीया प्रभारी बददी पुलिस नवदीप सिंह,हेमंत शर्मा भी उपस्थित थे।