मोहाली में आईएसआई जासूस गिरफ्तार, खालिस्तानी आतंकियों के टच में था

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

मोहाली। पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के जासूस को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी मोहाली फेज 1 से की गई है। जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी आईएसआई के लिए लंबे समय से जासूसी कर रहा था। पंजाब पुलिस को इसकी जानकारी प्राप्त हुई। ऐसे में जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।

यह जासूस पिछले तीन साल से पंजाब के संवेदनशील इलाकों और बिल्डिंग्स आदि के नक्शे आईएसआई तक पहुंचा रहा था। पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपी ने किस प्रकार की संवेदनशील जानकारियां बार्डर पार तक पहुंचाई और इनका मकसद क्या था। पकड़े गए जासूस का नाम तपिंदर सिंह(40) बताया जा रहा है। वह सेक्टर 40-डी में मकान नंबर 3397/1 में रह रहा था। आरोपी को गिरफ्तारी के बाद कागजी कार्रवाई कर तुरंत मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे 19 दिसंबर तक चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक आरोपी आईएसआई समेत प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) को संवेदनशील तस्वीरें और वीडियो भेजता था। आरोपी जासूस आईएसआई के एक मेजर समेत एसएफजे के परमजीत सिंह उर्फ पम्मा से व्हाट्सऐप कॉलिंग के जरिए संपर्क साधे हुए था। अब पुलिस उससे चार दिनों के रिमांड में उसका नेटवर्क और संभावित आपराधिक वारदातों का पता लगाएगी। वहीं पुलिस यह भी पता लगाएगी कि उसके अलावा इस जासूसी में कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी को यह संवेदनशील जानकारी देने के बदले मोटी रकम दी जाती थी। ऐसे में पुलिस उसके बैंक खाते और घर पर रेड कर जानकारी जुटाने में लग गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *