मोहाली की ट्राईफेस टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 8 को मिली जॉब

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 
09 जुलाई ।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में शुक्रवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में मोहाली की  ट्राईफेस टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 8 प्रशिक्षित उम्मीदवारों को नियमित आधार पर नौकरी के लिए चयनित किया है । कैंपस साक्षात्कार में कुल 35 अभ्यर्थियों ने भाग लिया । अब  चयनित युवा दो अलग – अलग बैचों में 19 जुलाई व 2 अगस्त को मोहाली  स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे ।

यह जानकारी देते हुए  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य डॉ ०  तरुण कुमार ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी 6 महीने के लिए प्रोबेशन पीरियड पर रखेगी । उन्होंने सभी चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं और आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी संस्थान में कैंपस साक्षात्कार करवाकर युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा । कंपनी की ओर से कैंपस साक्षात्कार लेने आए कंपनी के एचआर विभाग के मैनेजर जाकिर एच अंसारी ने बताया कि यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है । आज हुए कैंपस साक्षात्कार में कुल 35 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी ।  उसके बाद व्यक्तिगत परिचय के उपरांत 8 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है । अब ये सभी चयनित उम्मीदवार दो अलग-अलग बैचों में  19 जुलाई और 2 अगस्त को कंपनी के मोहाली स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे । उन्होंने बताया कि सभी चयनित उम्मीदवारों को पहले 6 महीने के लिए प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा । इस दौरान इन्हें 10500 रुपए से 11000 रुपए  ग्रॉसरी सैलरी दी  जाएगी । इसके अलावा इनके आचरण , दक्षता और परफॉर्मेंस के आधार पर इन्हें कंफर्म कर दिया जाएगा । इसके अलावा इन्हें बोनस , पीएफ , ईएससीआई और 5 साल बाद ग्रेच्युटी मिलेगी ।  समय-समय पर  कंपनी इनकी सैलरी में संशोधन भी करेगी ।  उन्होंने सभी चयनित उम्मीदवारों को कोविड-वैक्शीन लगवाने और कंपनी में जॉइनिंग के समय अपने समस्त ओरिजिनल प्रमाण पत्र भी लाने को  कहा ।इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर नीलम रानी , अनुदेशक  सुरजीत कुमार  , सुनील दत्त , जगदीश रत्न , आशीष शर्मा और आदित्य शर्मा तथा कंपनी के क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट के विकास कुमार भी उपस्थित रहे।
इन्हें मिला रोजगार :-
अविनाश पटियाल , आंचल चौधरी , आयुष कौंडल ( तीन वर्षीय डिप्लोमा होल्डरज ) , सुमित कुमार , निखिल कुमार ,  अनिकेत , लक्की और संजीव कुमार ( आईटीआई पास )।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *