मोबाइल इस्तेमाल में भारत तीसरे नंबर पर

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल

26 जुलाई । मोबाइल और इंटरनेट आज लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। हर कोई आज स्मार्टफोन और इंटरनेट की चाहत रखता है क्योंकि तमाम काम आजकल ऑनलाइन हो रहे हैं। मोबाइल रिचार्ज हो पैसे ट्रांसफर करने हों टिकट बुक करना हो या घर का ही कोई काम क्यों न हो हर चीज इंटरनेट से सुविधाजनक हो रही है ।

ये सारे काम स्मार्टफोन के जरिए आसानी से हो रहे हैं। इन सुविधाओं की वजह से लोगों के स्मार्टफोन पर समय बिताने के वक्त में भी इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में भारतीय पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं।

दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया के लोग हैं। इंडोनेशिया वाले रोजाना औसतन 5 घंटे 3 मिनट मोबाइल पर व्यतीत करते हैं। सर्वे की इस लिस्ट में भारत का नाम तीसरे नंबर पर है। भारतीय हर रोज औसतन 4 घंटे 9 मिनट मोबाइल इस्तेमाल करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *