आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
28 जनवरी।बिलासपुर की मशूहर एवं सुरीली भजन गायिका मोना शर्मा ने का एक और भजन तेनु बजिया बजिया कैैंदे न वीरवार को रिलीज हो गया। जेबी म्यूजिक के बैनर तले रिलीज हुए इस भजन की शूटिंग जिला के विभिन्न धार्मिक एवं रमणीक स्थलों पर की गई है। नगर के डियारा सेक्टर से संबंध रखने वाली मोना शर्मा वर्तमान में जिला बाल संरक्षण इकाई में सेवाएं दे रही हैं। बचपन से ही संगीत में गहरी रूचि रखने वाली मोना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है प्रदेश के अधिकांश मंचों पर मोना अपनी दमदार और सुरीली आवाज का परिचय दे चुकी है। जिले के राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेलों के अलावा अन्य प्रदेश के विभिन्न मंचों से अपनी अदाकारी पेश कर चुकी हैं। इनके भजन के विडियो को साहिल वर्मा ने डायरेक्ट किया है जबकि संगीत निर्देशन में अजय भट्ट ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। भजन के बोल स्वयं प्रसिद्ध भजन गायक प्रेम सिमर ने लिखे हैं। जबकि इससे पूर्व मोना शर्मा ने अपनीं एल्बम की शूटिंग बिलासपुर के प्रसिद्ध धौलरा मंदिर और बडोली देवी में पूरी कर ली है। इस एल्बम में हिमाचल के बिलासपुर जिले के प्रसिद्ध धौलरा मंदिर, सांढू मैदान और कुंगरहट्टी की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया गया है । इस गीत में मोना शर्मा ने अपनी मधुर आवाज से सुरभित किया है। म्यूजिक डायरेक्टर अजय भट्ट ने तैयार करने में बहुत मेहनत की है जबकि साहिल स्टूडियो घुमारवी के साहिल वर्मा ने सुंदर लोकेशन को कैमरे की नजर से कैद किया है। मोना शर्मा ने बताया की ये हिमाचल के जिला बिलासपुर में उनकी मनमोहक एल्बम है । जो श्रोताओं को खूब पसंद आएगी। उन्होंने बताया की इस गीत को रिलीज किया गया है।