मोदी के खिलाफ हम सब एक; पर वीर सावरकर का अपमान नहीं सहेंगे, उद्धव की राहुल को चेतावनी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली, मुंबई। लोकसभा से सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनों के ही निशाने पर आ गए हैं। दो साल की सजा के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह गांधी हैं, सावरकर नहीं, माफी नहीं मांगेंगे। इस बयान को लेकर महाराष्ट्र में कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के शिवसेना गुट के गठबंधन में दरार पड़ती दिख रही है।राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकर ने राहुल गांधी को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ लड़ाई में हम आपके साथ हैं, लेकिन वीर सावरकर के खिलाफ एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उद्धव ठाकरे ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि उनकी पार्टी एमवीए महाविकास अघाड़ी में है, क्योंकि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं. अगर आप एक साथ लडऩा चाहते हैं, तो यह स्पष्ट है कि हमारे भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *