आवाज ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल, धर्मशाला। इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अगले माह खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 5 मैचों के दौरान सुरक्षा पहरा कड़ा होगा। यही नहीं सुरक्षा के लिहाज से धर्मशाला शहर को अलग-अलग जोन में बांटा जाएगा। जहां एचपीसीए मैचों को लेकर तैयारियोंं में जुटी है, वहीं पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। सूत्रों की मानें तो धर्मशाला में खेले जाने वाले मैचों के दौरान पूर्व की तरह ही पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी, यानी 1000 से 1100 के करीब जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जा सकते हैं। यही नहीं 3 अक्टूबर तक पुलिस की तैनाती होने की संभावना है, क्योंकि 4 अक्टूबर से टीमों का आगमन शुरू हो जाएगा।
मैक्लोडगंज की ओर रुख करते हैं। पर्यटक धर्मशाला में मैच देखने आने वाले पर्यटक, मैच के बाद मैक्लोडगंज की ओर रुख करते हैं। ऐसे में मैचों के दौरान धर्मशाला से मैक्लोडगंज तक ट्रैफिक सुचारु हो, इस तरह की व्यवस्थाएं बनाने की बात पुलिस प्रशासन कह रहा है। इसी के साथ यातायात जाम की स्थिति न हो तथा यातायात सुचारु बना रहे, इसके लिए मैक्लोडगंज में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस जवान भी तैनात किए जा सकते हैं।
धर्मशाला में वर्ल्ड कप मुकाबलों को लेकर सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था बारे वर्कआउट किया जा रहा है। पूर्व में हुए मुकाबलों के अनुरूप ही व्यवस्थाएं की जाएंगी, फिर भी पुलिस द्वारा सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था का प्लान तैयार किया जा रहा है।