आवाज ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल, धर्मशाला। इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाना है। जबकि इस माह की शुरूआत से ही पर्यटकों की आमद बढऩा शुरू हो गई है। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में रविवार को पर्यटकों की काफी रही। ऐसे में पर्यटन उद्यमियों के चेहरे खिल गए हैं। बरसात में प्रदेश सहित जिला में हुए नुकसान के चलते पर्यटकों की आमद में कमी आई थी। प्रदेश की आपदा के वायरल हुए वीडियो को देखकर लोग हिमाचल आने से गुरेज कर रहे थे, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से अब पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया है। पर्यटन उद्यमियों की मानें तो अक्टूबर माह में वर्ल्ड कप मुकाबलों से निश्चित तौर पर जिला के टूरिज्म में उछाल आएगा। मैचों के बाद भी पर्यटकों क आमद में और उछाल आने की उम्मीद पर्यटन उद्यमी लगाए बैठे हैं। धर्मशाला पहुंच रहे पर्यटक रोपवे के सफर को भी तरजीह दे रहे हैं। पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए पुलिस भी सुरक्षा सहित ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में जुट गई है।
उधर, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला के अध्यक्ष राहुल धीमान का कहना है कि वीकंड पर मैक्लोडगंज व भागसूनाग में आक्यूपेंसी 80 फीसदी के करीब पहुंच गई है। इसी माह 7 अक्टूबर से धर्मशाला में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले खेले जाने हैं, वहीं सोमवार से तिब्बती सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा की शिक्षाएं भी आरंभ हो रही हैं। इससे भी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।