मैक्लोडगंज मेले का आयोजन 22 से 26सितंबर तक, 25 को होगा बड़ा दंगल

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

विक्रम सिंह, मैक्लोडगंज। मेला कमेटी मैक्लोडगंज (टियालू मेला) की बैठक मेला कमेटी के अध्यक्ष  दिनेश कपूर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें नगर निगम के मेयर ओंकार नैहिरया विशेष रूप से उपस्थित रहे। राधा अष्टमी स्नान 23 सितंबर को होगा। मणिमहेश नाहोण के साथ शुरू होने वाले इस मेले के आयोजन के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। मैक्लोडगंज माल रोड में लगने वाला मेला 22 सितंबर से 26 सितंबर  तक चलेगा। मॉल रोड पर लगने वाली टैक्सियों को BOT पार्किंग मैकलोड़गंज में स्थान दिया जाएगा। जहां पर पानी, बिजली, सफाई, ट्रैफिक की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी। मेले में कुश्ती दंगल का भी आयोजन किया जाएगा।  जिसमें स्थानीय पहलवानों सहित अन्य राज्यों के नामी पहलवान अपना जौहर दिखाएंगे। 25 तारीख को बड़ा दगल करवाया जाएगा। मेला कमेटी की इस बैठक में मैकलोडगंज की विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया। बैठक में  मेयर ओंकार नैहरिया ने कहा कि मेले हमारी धरोहर हैं। और इससे हमारी संस्कृति कायम रहती है। ओंकार नेहरिया ने बताया कि 26 सितंबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार भाग लेंगे।

नैहरिया  ने बताया कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्यों को पनपने नहीं दिया जाएगा। यह एक धार्मिक पर्यटक स्थल है। प्रकृति ने भी इसे खूब संवारा है। यहां परम पावन दलाई लामा का निवास स्थान भी है। बैठक में मौजूद सदस्यों  में मेला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कपूर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र पठानिया, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अशोक शर्मा, तिब्बतन सेटलमेंट ऑफिसर कुंजुक, कश्मीरी शॉपकीपर एसोसिएशन के अध्यक्ष छापरी, सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *