आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। मैक्लोडगंज पुलिस ने सात माह पहले चोरी हुई गाड़ी को ढूंढ निकाला है। पिछले साल अक्टूबर माह में मैक्लोडगंज पार्किंग से गाड़ी चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत मैक्लोडगंज पुलिस थाना में दर्ज हुई थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को अमृतसर से गिरफ्तार किया है, जबकि गाड़ी को चोर की निशानदेही के आधार पर जम्मू के राजबाग से बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट एमईएस में कार्यरत यूपी निवासी ने पठानकोट निवासी आरोपी सुनील कुमार को बतौर चालक मैक्लोडगंज भ्रमण के लिए हॉयर किया था। आरोपी ने बताया था कि वह गाइड भी है, जिस पर शिकायतकर्ता ने उस पर भरोसा कर लिया और उसके साथ मैक्लोडगंज भ्रमण के लिए आया था। मैक्लोडगंज में शिकायतकर्ता को घूमाने के बाद आरोपी सुनील गाड़ी लेकर फरार हो गया। जिसकी शिकायत मैक्लोडगंज पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई थी।
एसएचओ मैक्लोडगंज रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि गाड़ी चोरी होने की शिकायत पर पुलिस ने पिछले साल अक्टूबर माह में गाड़ी की तलाश आरंभ की थी। शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए तथ्यों के आधार पर कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए आरोपी सुनील कुमार के पठानकोट स्थित गांव बारे जानकारी जुटाई। पुलिस टीम ने आरोपी के गांव में 2-3 बार रेड भी की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी अमृतसर में है, जिसे पुलिस ने वहां से गिरफ्तार कर गाड़ी के बारे में पूछा तो बताया कि गाड़ी आरोपी ने जम्मू के राजबाग में खड़ी कर दी थी। मैक्लोडगंज पुलिस जब जम्मू पहुंची तो पता चला कि स्थानीय पुलिस ने अंजान वाहन को सीज किया था। जिस पर वाहन को कोर्ट के माध्यम से छुड़वाकर पुलिस ने शिकायतकर्ता के हवाले कर दिया है तथा आरोपी पुलिस रिमांड पर है।