: भरमौर ब्लॉक में 100 से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों व भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों को किया सम्मानित
आवाज ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान दिया है। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देश-प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत भरमौर ब्लॉक में आज इस कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से संपन्न किया गया। भरमौर ब्लॉक की 31 पंचायतों द्वारा कार्यक्रम के तहत मिट्टी एकत्रित की गई। खंड विकास अधिकारी अनिल गुराड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि भरमौर में 9 से 20 अगस्त तक इस अभियान क़ो आयोजित किया गया। खंड विकास अधिकारी अनिल गुराड़ा ने सभी पंचायत क़ो सफल कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई दी है। उन्होंने सभी पंचायतों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भरमौर की पंचायतों ने सहरानीय कार्य किया है। पंचायत द्वारा बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान के अलावा एक अच्छा पौधारोपण कार्यक्रम क़ो भी बखूबी से निभाया है। “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानियों व उनसे जुड़े परिवार के भूतपूर्व सैनिकों क़ो अच्छी तरह से सम्मानित किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत भरमौर में 100 से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों व भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों क़ो अच्छी तरह से सम्मानित किया गया है।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अनिल गुराड़ा, भरमौर पंचायत के प्रधान अनिल कुमार, सचिव दीपक कुमार, नेहरू युवा केंद्र के स्यंमसेवी, ब्लॉक के सहायक अभियंता व अलग-अलग पंचायतों के प्रधान व सचिव विशेष तौर पर मौजूद रहे।