आवाज ए हिमाचल
23 अप्रैल। डेडीकेटड कोविड अस्पताल नेरचौक में देर रात हमीरपुर जिला के एक कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई है। इस 36 बर्षीय युवक को पिछले कल ही डीसीएचसी हमीरपुर से नेरचौक रैफर किया गया था। नेरचौक में इस युवक को गुरुवार की रात को ग्यारह बजे के करीब उपचार के लिए भर्ती किया गया और तड़के सवा दो बजे के करीब युवक की यहां मौत हो गई। मंडी जिला में कोविड 19 की स्थिति बहुत गंभीर हो चुकी है। गुरुवार को मंडी जिला में 148 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। 87 लोग मंडी जिला मे गुरुवार को रिकवर हुए हैं और अब यहां 994 एक्टिव केस हो गए हैं।
मंडी जिला मे इस समय डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में 13, सुंदरनगर के बीबीएमबी के कोविड अस्पताल मे 25 और रत्ती के कोविड अस्पताल में 17 कोविड के रोगियों का उपचार चल रहा है। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर सदयाणा में 22 और होम आइसोलेशन में सबसे ज्यादा 888 कोविड के रोगी उपचाराधीन है। कोरोना संक्रमित होने के बाद मंडी जिला के तीन लोगों की पिछले कल टांडा में मौत भी हुई है और अब कोरोना में मंडी जिला में मौत का आंकड़ा 153 पंहुच गया है। गुरुवार को मंडी जिला में 6268 को कोविड की वैक्सीन दी गई और अब तक यहां 228626 कोविड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लाभार्थियों को दी जा चुकी है।