आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, शाहपुर/काँगड़ा। पूर्व मंत्री मानकोटिया की पत्रकार वार्ता के बाद सुधीर शर्मा व मेजर समर्थकों के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है। बुधवार को मेजर विजय सिंह मानकोटिया के समर्थकों ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के समर्थकों पर पलटवार किया है। हार बोह के पूर्व प्रधान शमशेर सिंह, जिला परिषद के उपाध्यक्ष गगन ठाकुर, पूर्व पंचायत सदस्य विजय चौधरी, जितेंद्र चौधरी, सुभाष चौधरी, पूर्व उप प्रधान रशपाल पठानिया, प्रवीण चौधरी, पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन परस राम अत्री व कैप्टन कपूर सिंह ने कहा कि मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने धर्मशाला में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान जो भी आरोप लगाए है वे बिल्कुल सही हैं तथा वे उनका समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा कि मानसिक संतुलन मानकोटिया का नहीं सुधीर शर्मा का बिगड़ गया है और रही बात पुतले फूंकने की तो पुतले जलाने उन्हें भी आते हैं। उन्होंने कहा कि मानकोटिया दमदार व फायरब्रांड नेता हैं तथा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें किसी पार्टी की जरूरत नहीं है। मानकोटिया ने अपनी राजनीतिक जमीन अपने दम पर तैयार की है तथा आज तक मंत्री सहित जो भी पद उन्हें मिले हैं वे उन्होंने अपने दम पर हासिल किए हैं।
उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा को मेजर की टिकट पर बात करने से पहले अपनी टिकट पक्की करने के लिए जोर लगाना चाहिए। मानकोटिया पांच बार विधायक रहे हैं, उन्हें दो चुनावों के बाद ही हार का मुह देखने वाले सुधीर शर्मा व उनके समर्थकों से प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है। अगर सुधीर शर्मा ने धर्मशाला में काम किया होता तो वे चुनाव नहीं हारते तथा उप चुनाव से मुंह छुपाते नहीं भागते। कांग्रेस से विश्वाघात मानकोटिया ने नहीं बल्कि सुधीर शर्मा ने किया है, जब पार्टी को उनकी जरूरत थी तो वे मैदान छोड़ कर भाग गए। उन्होंने कहा कि मानकोटिया ने हमेशा कांगड़ा की लड़ाई लड़ी है तथा वीरभद्र सिंह के साथ उनके मतभेद इसकी बजह रहे। मानकोटिया ने वीरभद्र सिंह या कांग्रेस के किसी भी नेता के खिलाफ जब मोर्चा खोला है तो सीना ठोक कर खोला है। उन्होंने कहा कि मेजर पर आरोप लगाने से पहले तथ्य की जांच कर लें। अगर किसी जमीन के बेचने की सबूत उनके पास हैं तो वे कोर्ट में जाएं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के गेस्ट आर्टिस्ट सुधीर शर्मा भी कहीं हर्ष महाजन की तरह भाजपा में छंलाग मारने को तैयार तो नहीं हैं, तथा अगर वे भाजपा में जाते हैं तो सुधीर शर्मा के पक्ष में पत्रकार वार्ता कर खुद को कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही कहने वाले इन लोगों क्या स्टैंड होगा यह स्थिति भी इन्हें साफ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मशाला की जनता आज दिन तक एक खोखे में मिले जले शव व धर्मशाला से गायब हुई लड़की मामले में न्याय का इंतजार कर रही है।