मेजर मानकोटिया बोले,1971 के युद्घ की 50वीं वर्षगांठ पर CM ने लाखों सैनिकों की भावनाओं को पहुंचाई ठेस

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

19 दिसंबर।पूर्व सैनिक लीग के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने एक बार फिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जोरदार हमला बोला है।मानकोटिया ने कहा कि
पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय और बांग्लादेश की मुक्ति की 50वीं वर्षगांठ धर्मशाला के शहीद स्मारक में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई तथा वीरगति को प्राप्त हुए शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की,लेकिन खेद की बात यह है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में होते हुए भी शहीद स्मारक में आकर शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करना उचित नहीं समझा।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बुधवार को धर्मशाला में ही विधानसभा में शीतकालीन सत्र में मौजूद थे,लेकिन उन्होंने देश के बहादुर सैनिकों को महत्व नहीं दिया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने भाषणों में देवभूमि व वीरभूमि की बड़ी-बड़ी बातें करते है,लेकिन वास्तव में वे अपने राज्य के पूर्व सैनिकों व सैनिकों के प्रति अधिक लगाव नहीं रखते।उन्होंने कहा कि यह शहीद स्मारक हमारे लिए किसी मंदिर या तीर्थ से कम नहीं है तथा मुख्यमंत्री का नैतिक कर्तव्य बनता था वे इस विशेष स्वर्णिम दिवस पर उपस्थित होते।भारत में जगह-जगह यह विशेष दिवस मनाया जा रहा है तथा मुख्यमंत्री ने लाखों सैनिकों व पूर्व सैनिकों की भावनाओं को बहुत ठेस पहुंचाई है।
धर्मशाला के शहीद स्मारक में आयोजित स्वर्णिम विजय वर्ष कार्यक्रम के दौरान चीफ ऑफ स्टाफ हेड क्वाटर 9वीं कोर मेजर जनरल मनोज तिवारी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।इसने अलावा पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष मेजर विजय सिंह मानकोटिया अन्य सेना के अधिकारी ,पूर्व सैनिक,एनसीसी केडेट्स व लोग भी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *