आवाज़ ए हिमाचल
16 जून।पूर्व मंत्री व हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने केंद्र सरकार और तीनों सेनाओं के प्रमुखों की तरफ से दो दिन पहले ही लॉन्च की गई अग्निपथ योजना का विरोध किया है।उन्होंने कहा कि इस योजना का लागू करके भारतीय सेना के साथ एक बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा गया है।इस योजना से भारतीय सेना कमजोर होगी।देश के लिए यह बिल्कुल भी सही नहीं है।उन्होंने कहा कि एक सैनिक को पूर्ण रूप से तैयार होने में सात से आठ साल का समय लगता है तथा इस योजना के तहत न तो एक कुशल सैनिक तैयार हो पाएगा और न उनमें फौजी जैसा जज्बा भरा जा सकेगा।उन्होंने कहा चार साल में आठ महीने तो इनकी छुट्टी में ही बीत जाएंगे।चार साल बाद इन युवाओं का भविष्य क्या होगा यह भी एक बड़ा सवाल है।चार साल की नौकरी पूरी होने के बाद कई युवा डिप्रेशन में चले जाएंगे,जिससे हालात बिगड़ेंगे।उन्होंने कहा कि
भारत को आज भी चीन,पाकिस्तान सहित कई देशों से खतरा है।चीन न केवल अपने सैनिकों की संख्या लगातार बढ़ा रहा है,बल्कि उन्हें आधुनिक हथियारों व उपकरणों के साथ युद्ध के लिए तैयार भी कर रहा है।अमेरिका सहित किसी भी देश ने अपनी सेना कम नहीं की है।लेकिन भारत में सेना को कम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं के साथ-साथ देश के लिए भी खिलबाड़ है।उन्होंने कहा कि इस योजना को तुरंत वापस लिया जाए।