आवाज ए हिमाचल
अमित पराशर, धर्मशाला
12 जून। पूर्व सैनिक लीग ने पूर्व मंत्री व अध्यक्ष मेजर विजय सिंह मानकोटिया के नेतृत्व में डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति को दवाइयां,ऑक्सीमीटर,मास्क, ग्लब्ज,सैनिटाइजर सहित अन्य सामग्री भेंट की।मानकोटिया ने यह सामग्री डीसी के धर्मशाला स्थित आवास पर भेंट की।इस दौरान उनके साथ लीग के महासचिव कर्नल वाईएस राणा,लेफ्टिनेंट कर्नल आरपी गुलेरिया,लेफ्टिनेंट डीएस जस्वाल,सूबेदार केवल सिंह राणा,सीपीओ जितेंद्र सिंह राणा,लाल सिंह राणा,रशपाल पठानिया व अभिमन्यू वर्मा मौजूद रहे।
मानकोटिया ने बताया कि पूर्व सैनिक लीग की तरफ से उन्होंने डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति को 30 प्लस ऑक्सीमीटर,तीन हज़ार सर्जिकल ग्लब्ज,एक हज़ार डॉक्सीसाइक्लिन,पीपीई किट्स,फेस शिल्डस, सोडियम हाइपोक्लोराइट,सैनिटाइजर भेंट किए है।इस सकंट की घड़ी में देश के पूर्व सैनिक सरकार,प्रशासन व जनता के साथ खड़े हैं।उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रत्येक व्यक्ति को मदद के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने बताया कि पिछली बार पूर्व सैनिक लीग ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख से अधिक की धनराशि भेंट की थी तथा इस बार यह सामग्री भेंट की जा रही है तांकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।उन्होंने कहा कि यह सामग्री हालांकि सागर में एक बूंद के समान है,लेकिन फिर भी उन्हें यह उम्मीद है कि लोगों को इससे थोड़ी बहुत राहत जरूर मिलेगी।उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने अपनी तरफ से शाहपुर, चड़ी,रिड़कमार,लंज,लपियाणा अस्पतालों को सामग्री भेजी है।उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे भी सरकार,समाज व प्रशासन की मदद को आगे आएं, तांकि किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।डीसी राकेश प्रजापति ने सामग्री के लिए पूर्व सैनिक लीग का आभार जताया है।