आवाज़ ए हिमाचल
29 मई।पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने शाहपुर,चड़ी,लंज,लपियाणा,रिडकमार के बाद अब उप स्वास्थ्य केंद्र हारचक्कियां को स्प्रे पंप, पीपीई किट,सैनिटाइजर,ग्लव्स,फेसशील्ड व ऑक्सीमीटर भेजे है।मानकोटिया ने सामग्री हारचक्कियां के पूर्व प्रधान धर्म सिंह पटियाल,अभिमन्यू वर्मा,लाल सिंह राणा,रिजुल वर्मा व रुचि पटियाल के माध्यम से लेब तकनीशियन रविंद्र सिंह को भेंट की।इसके अलावा स्वास्थ केंद्र लपियाणा को दो ऑक्सीमीटर भी भेजे है।मानकोटिया ने कहा कि कोरोना महामारी केे दौरान डॉक्टर्स व पैरामेडीकल स्टाफ अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना संक्रमित लोगों की सेवा में दिन रात जुटे है तथा स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजो व डॉक्टरों के सामने कोई समस्या न आए इसके लिए उपरोक्त सामग्री भेजी जा रही है।उन्होंने कहा कि उनके शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में इलाज,उपकरण,दवाई या अन्य उपकरणों की कमी के चलते किसी भी व्यक्ति की जान नही जानी चाहिए।उन्होंने कहा स्वास्थ्य केंद्र में जो कमियां है,उन्हें वे अपने स्तर पर ठीक करवाने का प्रयास कर रहे है।उन्होंने भगवान से तमाम शाहपुर वासियों की सेहत को तंदरुस्त रखने की कामना करते हुए आगे भी इस मुहिम को चलाने का अश्वाशन दिया।