आवाज़ ए हिमाचल
05 अप्रैल।धर्मशाला में नगर निगम चुनाव से ठीक पहले पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर जोरदार हमला बोला है।मानकोटिया ने कहा कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू का यह कहना कि कांग्रेस सरकार ने धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाने के लिए कदम उठाए,हकीकत से परे व पूरी तरह से झूठ है।मानकोटिया ने कहा कि हकीकत यह है कि कांग्रेस व भाजपा ने धर्मशाला को दूसरी राजधानी के नाम पर ठगा है तथा सुक्खू इस बारे पूरी तरह से झूठ बोल रहे है।
उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आते है दोनों ही पार्टियां धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते है,लेकिन चुनाव खत्म होते ही इस महत्वपूर्ण मुद्दे को भुला दिया जाता है।अगर कांग्रेस व भाजपा चाहती तो आज धर्मशाला को पूर्ण रूप से दूसरी राजधानी का दर्जा मिला होता।मेजर ने कहा कि उन्होंने खुद लंबे समय तक धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाने की मांग उठाई है,लेकिन भाजपा कि सरकार दोनों ने इस मांग को पूरा करने की बजाए केवल झूठी घोषणाएं कर जनता को ठगा है।
मानकोटिया ने कहा कि उन्होंने धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा भवन में एक साल धर्मशाला व एक साल शिमला में बजट सत्र करवाने की मांग भी उठाई है,लेकिन भाजपा व कांग्रेस की सरकारें साल में तीन-चार दिन तक सत्र का आयोजन कर निचले हिमाचल की जनता को बेबकुफ़ बनाती आ रही है।उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय को आज तक स्थायी स्थापना नही मिल पाई है।शाहपुर में सीयू की स्थायी स्थापना को लेकर जमीन देने को भी तैयार थे,सरकार को जमीन सबंधित कागजात भी दिए गए थे,लेकिन इसे पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया।
सरकारों की नाकामियों की बजह से केंद्रीय विश्वविद्यालय को स्थायी भवन नहीं मिला पाया।उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने विकास को लेकर कांगड़ा के साथ भेदभाव किया है।कांग्रेस व भाजपा को कांगड़ा से कोई प्रेम नहीं है।भाजपा व कांग्रेस बिना विजन के काम कर रही है।इन पार्टियों के मुखियों व सरकार में रहने वाले नुमाइंदे हमेशा झूठ बोल कांगड़ा के साथ वे-इंसाफी करते आए है।मानकोटिया ने ऐलान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपने दम पर धर्मशाला को दूसरी राजधानी का दर्जा हासिल करवा कर रहेंगे।