मेजर जनरल अतुल कौशिक ने किया इटरनल विश्व विद्यालय बडू साहिब का दौरा

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 

             जीडी शर्मा ( राजगढ़ )

19 अक्तूबर। मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक अध्यक्ष निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग हिमाचल प्रदेश ने आज इटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब का दौरा किया। यह जानकारी देते हुये विश्वविद्यालय के मिडिया प्रभारी बलराज सिह ने बताया कि गुरुद्वारा बडू साहिब में पुरातन वर्णित तार वाद्य संगीत द्वारा एक शब्द गायन से अतुल कौशिक का स्वागत किया गया । इस मौके पर कलगीधर ट्रस्ट के सचिव व विश्वविद्यालय के उप कुलपति,

डॉ दविंदर सिंह डॉ नीलम कौर प्रिंसिपल अकाल अकादमी , बक्शीश सिंह गुरमैल सिंह ,एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उसके उपरांत उन्होंने बडू साहिब में चलाए जा रहे अन्य शिक्षण संस्थाओं का भी दौरा किया। प्रो वाईस चांसलर डॉ अमरीक सिंह आहलुवालिया ने उन्हें विश्व विद्यालय में चलाए जा रहे भिन्न भिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठयक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी।

अपने वक्तव्य में अतुल कौशिक ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे समाज कल्याण के कार्यों ,आध्यात्मिक एवं आधुनिक गुणवता वाली शिक्षा एवं मेधावी छात्रवृत्ति योजना की भरपूर प्रशंसा की । उन्होने बी टेक इंजीनियरिंग की मेधावी छात्राओं को लैपटॉप भी वितरित किए । यह लैपटाप विश्वविद्यालय की ओर से छात्राओं को निशुल्क प्रदान किये गये हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *