आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर पर मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार से शुरू हुए एएसआई सर्वे पर बुधवार शाम पांच बजे तक रोक लगा दी है। इसी के साथ कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है।बता दें कि वाराणसी की अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की आर्कियोलॉजिक सर्वे ऑफ इंडिया की इजाजत दी थी और चार अगस्त तक रिपोर्ट पेश कराने को कहा था।
इसके बाद एएसआई की चार टीमों के 43 सदस्यों ने सोमवार सुबह मस्जिद परिसर पहुंच कर सर्वे शुरू किया, जिसके खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट चला गया। इसी पर कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए सर्वे पर बुधवार तक के लिए रोक लगा दी।