आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।
18 अप्रैल। बिलासपुर जिला कांग्रेस सेवादल सदर अध्यक्ष और पूर्व जिला पार्षद राजेंद्र ठाकुर ने प्रैस को जारी बयान में देश प्रदेश में चल रही मुफ्त की घोषणाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की आदतें लोगों को कमजोर बनाएंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा हर एक के लिए निशुल्क होनी चाहिए, जबकि बुढ़ापे में भी सरकार को चाहिए कि सुरक्षा की गारंटी हो।
राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि जब समाज में हर एक व्यक्ति शिक्षित होगा तो वह अपने भले बुरे के बारे में स्वयं सोचेगा। शिक्षित व्यक्ति समाज और राष्ट्र को सही दिशा देकर प्रगति के पथ अग्रसर करता है। वहीं स्वास्थ्य सुविधा की पहंुच भी हर एक व्यक्ति तक होनी चाहिए। वर्तमान में बीमार व्यक्ति को अपना इलाज करवाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। गरीब व्यक्ति के लिए मंहगे टैस्ट, दवाईयां व अन्य उपकरण खरीदना मुसीबत के समय चुनौती बन जाता है।
उन्होंने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति किसी भी बीमारी से ग्रसित होकर अस्पताल पहंुचता है तो उसकी बीमारी पर खर्च आने वाली सभी दवाइयां और टैस्ट आदि की सुविधा निशुल्क होनी चाहिए ताकि पीड़ित परिवार राहत मिल सके। मौजूदा परिवेश में महंगाई चरम सीमा पर है तथा निकट भविष्य में मंहगाई से किसी प्रकार की राहत मिलती नहीं दिख रही है। हालांकि सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में कई योजनाओं को चलाया गया है, लेकिन इन योजनाओं का लाभ आम आदमी को नहीं मिल रहा है। सभ्य समाज में यह चिंता का विषय है।
वहीं समाज के सबसे दर्दनाक और संवेदनशील मसले की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के निशुल्क होने के साथ-साथ बुढ़ापा भी सुरक्षित होना चाहिए। वृद्धाश्रमों में निरंतर बढ़ रही बुजुर्गों की तादात साबित करती है कि बुजुर्गों का बुढ़ापा सुरक्षा के दायरे से बाहर है। यदि पारिवारिक या अन्य किसी कारण से वृद्धजनों को सहारा नहीं मिल पाता है तो सरकार ऐसी व्यवस्था करे जिससे जीवन के अंतिम पड़ाव में समाज के अभिन्न अंग स्वयं को अकेला महसूस न करें। इसके लिए सरकार को बाकायदा आशा वर्कर, आंगनबाड़ी या अन्य एजेंसियों से सर्वे करवाया जाना चाहिए जिससे ऐसे बुजुर्गों की पहचान हो सके जो किसी सहारे की तलाश में हो। राजेंद्र ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि यदि निशुल्क सुविधा जनता को देनी है तो सबसे पहले शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम करें तथा जन-जन को मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करें। इसके साथ बुजुर्गों का बुढ़ापा शानदार तरीेके से कटे, इस पर भी धरातल पर कार्य होना चाहिए।