आवाज ए हिमाचल
16 फरवरी। विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के खुंडिया, मझीन, ज्वालामुखी क्षेत्र की जनता के लिए सभी सरकारों ने ज्वालामुखी में विद्युत मंडल कार्यालय खोलने की घोषणा समय-समय पर की। लेकिन घोषणा को पूरा किए जाने में किस वजह से विलंब हो रहा है जनता यह जानना चाहती है। ज्वालामुखी में विद्युत मंडल कार्यालय खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला के समक्ष पहली बार ज्वालामुखी में पधारने पर की थी। उसके बाद कई विद्युत मंडल प्रदेश में खुल चुके हैं और कई खुल रहे हैं परंतु ज्वालामुखी के विद्युत मंडल कार्यालय को मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी न जाने क्यों नहीं खोला जा रहा है। जबकि जनता को इसकी बहुत ज्यादा जरूरत है। लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर दूसरे जिले हमीरपुर में जाकर काम करवाना पड़ता है।
ज्वालामुखी में विद्युत मंडल कार्यालय खुल जाने से लोगों की कई समस्याएं दूर होंगी। वहीं लोगों को लाभ पहुंचेगा। लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जोरदार मांग की है कि शीघ्र ही ज्वालामुखी में विद्युत मंडल कार्यालय खोला जाए।इस संदर्भ में स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ज्वालामुखी के लिए विद्युत मंडल कार्यालय स्वीकृत किया है। शीघ्र ही कैबिनेट की बैठक में इसे स्वीकार कर नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी और ज्वालामुखी में उचित स्थान पर इसे पूरे जोश और उत्साह के साथ खोला जाएगा।