आवाज़ ए हिमाचल
04 मार्च। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के बीच वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्पीकर विपिन सिंह परमार और माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कोविड वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाया। मुख्यमंत्री ने कहा सुरक्षा की दृष्टि से सभी को कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में जाने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि दलाई लामा को उनके आवास पर वैक्सीन लगाई जाएगी। दलाई लामा बुजुर्ग हैं और इसके लिए यह सुविधा प्रदान की जाएगी। दलाई लामा के बुजुर्ग होने का हवाला देते हुए आवास पर ही वैक्सीन लगाने के लिए पत्र लिखा गया था। जिस पर सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है।