मुख्यमंत्री 18 जनवरी को ज्वाली में करेंगे करोड़ो के उद्घाटन व शिलान्यास

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

17 जनवरी।मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में 18 जनवरी के प्रवास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज कार्यक्रम स्थल खेल मैदान ज्वाली का दौरा किया तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।कृषि मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान उपस्थित रहने तथा अपने-अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों तथा योजनाओं का ब्यौरा अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण,शिक्षा तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को शिलान्यास तथा उद्घाटन से संबंधित सभी तैयारियां समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री 18 जनवरी को सुबह 11:30 बजे हरिपुर हेलीपैड पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री लगभग 11:50 बजे बासा में 3.20 करोड़ से निर्मित वाइल्डलाइफ इन्फॉर्मेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। 12:25 बजे मुख्यमंत्री जरोट में गज्ज खड्ड पर 86.34 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का भूमि पूजन करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 1:30 बजे ठंगर में 1.50 करोड़ से बनने वाले राजीव गांधी राजकीय डे बोर्डिंग स्कूल की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री 3:00 बजे ज्वाली खेल मैदान में पहुंचकर अमृत 2.0 के अंतर्गत 15.76 करोड़ की लागत से निर्मित शहरी जलापूर्ति योजना का उद्घाटन करने के साथ नगरोटा सूरियां की 36.55 करोड़ से बनने वाली जल निकासी योजना तथा ज्वाली में शहरी जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखेंगे।
7.26 करोड़ की राशि से विद्युत मंडल ज्वाली में नए ट्रांसफार्मर तथा विद्युत नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण कार्य,4.90 करोड़ के अग्निशमन केंद्र एवं कार्यालय का शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 1.48 करोड़ की चीचड़ से नाग द्रमण बडी दा बला सड़क,2.11 करोड़ की जरयाल बस्ती झराड से बन्देरु नडन वाया प्राइमरी स्कूल एवं झराड पटवार खाना तक की सड़क,4.08 करोड़ की खरोटा सौहरा गुडा नरगाला कुट मकराहन लब भनेई निचला कुट से प्राइमरी स्कूल समलाना तक बनी सड़क,6.80 करोड़ से निर्मित नियाल-झलूँ सड़क पर बने पुल,2.93 करोड़ से निर्मित मानव भारती पब्लिक स्कूल से गांव रपाट तक बनी सड़क,3.66 करोड़ से बनी अपर कटोरा घेरा से बनतुंगली सड़क,2.18 करोड़ की गिरन खड्ड नोडिकूट जरपाल से अमलेला घार जरोट सड़क तथा 2.06 करोड़ की गिरन खड्ड नोडिकूट जरपाल अप्पर अमलेला से अमलेला फेज 2 सड़क का लोकार्पण करेंगे ।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री खेल मैदान ज्वाली में जनसभा को संबोधित करेंगे।कृषि मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसभा के बाद जल शक्ति भवन में जन समस्याओं को सुनेंगे।कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में प्रवास कार्यक्रम से विकास कार्यों को और गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *