आवाज ए हिमाचल
काँगड़ा । विधायक पवन काजल ने ग्राम पंचायत इच्छी में महिला सम्मेलन को संबोधित किया। काजल ने कहा महिला सशक्तिकरण के लिए हिमाचल सरकार के प्रयास सराहनीय है। बीजेपी शासन में महिलाएं शक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा हिमाचल सरकार ने मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू कर घर-घर गैस कनेक्शन निशुल्क वितरित कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। 13 सितंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जनसभा को मटौर पंचायत में संबोधित करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों को रैली में बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की। काजल ने कहा उसी दिन मुख्यमंत्री गग्गल में 15 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आईटी पार्क का शिलान्यास भी करेंगे।
उन्होंने कहा आईटी पार्क का निर्माण होने से लगभग पांच हजार बेरोजगारों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे और इस पार्क के साथ लगती पंचायत ईच्छी के ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति भी सशक्त होगी। काजल ने कहां कुछ महत्वकांक्षी लोगों को बीजेपी में उनकी एंट्री रास नहीं आ रही है। मंडल भाजपा ने उनका समर्थन किया है। रैली को यादगार बनाने के लिए वह गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को खुद आमंत्रित कर रहे हैं। महिला सम्मेलन में 23 महिला मंडलों ने हिस्सा लिया। काजल ने सभी महिला मंडलों को विधायक निधि से दस दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता जारी की।