आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा (बिलासपुर)
31 दिसंबर। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ओक ओवर में मिला। कर्मचारी महासंघ ने प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में अपनी मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी । जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री से ओल्ड पेंशन योजना की बहाली के लिए कमेटी की अधिसूचना के बाद कम से कम समय में कमेटी गठित करने का मामला उठाया है और वर्ष 2009 की अधिसूचना भी तुरंत जारी करने की बात कही।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी मांगों पर करवाई करने का आश्वासन दिया । वहीं कमेटी के गठन कर उसकी रिपोर्ट फरवरी माह तक जारी करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है। इस अवसर पर न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव भरत शर्मा, खुशाल शर्मा जिलाध्यक्ष शिमला, महासचिव शिमला नारायण हिमराल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय ठाकुर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष कुशाल, सुभाष व विपिन प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे।