आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि विदेशों में बसे हिमाचली प्रदेश में निवेश कर सकते हैं। यह निवेश पर्यटन और अन्य गतिविधियों में हो सकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की विकास यात्रा में भागीदार बनने का समय आ गया है। यह बात मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से कही। प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक भाग्य चंद्रा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की। इस अवसर पर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न मांगों से भी अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने विदेशों में हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को प्रोत्साहन प्रदान करने के एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रवासी हिमाचलियों के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है। उन्होंने कनाडा सहित अन्य देशों में रह रहे प्रवासी हिमाचलियों को प्रदेश की विकास यात्रा में सहभागी बनने के लिए पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में निवेश करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा राज्य सरकार प्रदेश में औद्योगिक इकाईया स्थापित करने के लिए उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। भाग्य चंद्रा ने कहा कि 17 देशों में रह रहे हिमाचली इस एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं। महाधिवक्ता अनूप रत्न, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, गोविंद घोष व डा. रूपित कौर इस अवसर पर उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह से भी भेंट की।