प्रदर्शनी में भाग लेने वाले 16 स्टालों में बीटीसी स्कूल कांगड़ा से ही नही बल्कि पूरे हिमाचल से एकमात्र स्कूल
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। शिमला में पांच जून को हिम कोष्ठ द्वारा एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस प्रदर्शनी में पापुलर ईको क्लब बी टी सी स्कूल नूरपुर की दो छात्राओं तनु वाला और अल्पना शर्मा ने भाग लिया।जानकारी देते हुए स्कूल की अध्यापिका नीतू कटोच ने बताया की हिम कोष्ठ द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में उनके स्कूल की पापुलर ईको क्लब को उनके उत्कृष्ठ कार्य के चलते बुलाया गया था।
उन्होंने बताया की इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले 16 स्टालों में उनका स्कूल कांगड़ा से ही नही बल्कि पूरे हिमाचल से एकमात्र स्कूल था वाकी सभी स्टाल विभिन्न एन जी ओ के थे। उन्होंने बताया की उनके स्टाल पर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू व ब्रांड एंबेसडर दीया मिर्जा ने खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सब बच्चो की कड़ी मेहनत और स्कूल स्टाफ के सहयोग का नतीजा है। उन्होंने बताया की मनी बाई बैक स्कीम के तहत 45 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक इक्कठा कर एम सी में जमा करवाया। उन्होंने कहा कि इसी अच्छे कार्य के चलते उन्हें इस प्रदर्शनी में भाग लेने का मौका मिला।उन्होंने कहा की उनकी हैंड मेड ज्वेलरी की भी खूब सराहना की गई।