मुख्यमंत्री सुक्खू व उनकी पत्नी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

देहरा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी धर्मपत्नी के खिलाफ अमर्यादित भाषा और अति निंदनीय शब्दों के इस्तेमाल पर आरोपी भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला स्थानीय पुलिस थाना में आईपीसी की धाराओं 500-ए, 504-ए, 509-ए व 34 के तहत दर्ज हुआ है। साथ ही पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है और अति शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी भी तय है। इस मामले में कांग्रेस लीगल सैल ने शिमला में पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपकर पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। बता दें कि सुखविंदर सिंह सरकार ने पिछली सरकार के आर्थिक बोझ बढ़ाने वाले कई दफ्तर तुरंत बंद करने की नोटिफिकेशन जारी की थी।

जसवां परागपुर के दो एसडीएम कार्यालय भी इसी के तहत बंद होने पर यहां के विधायक विक्रम ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ रैली की थी, लेकिन इसी दौरान सीएम और उनकी पत्नी के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर कुछ लोगों ने रोष रैली को अपमान रैली में बदल दिया। इसमें नारी जाति की सब से अधिक अशोभनीय गाली का इस्तेमाल किया गया था, जो पूरे सोशल मीडिया में वायरल होती रही। इसी से क्षुब्ध होकर कांग्रेस के शुभम नांगला, अध्यक्ष युवा कांग्रेस की शिकायत के आधार पर देहरा थाना के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता विक्रम सिंह गांव गुलारधार, अमित ठाकुर गांव रिड़ी, सौरभ पराशर गांव मोइयन, राकेश कुमार गांव रिड़ी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। बताते चलें कि हिमाचल के सीएम की पत्नी भी जसवां परागपुर क्षेत्र के देहरा उपमंडल की बेटी हैं।

सोमवार को कांग्रेस के सुरिंदर मनकोटिया, बिक्रम डिक्की, सपन सूद सहित प्रदेश की कई आला राजनीतिक ओहदेदारों ने सीएम की पत्नी के खिलाफ ऐसे शब्दों के इस्तेमाल की कड़े शब्दों में निंदा की तथा कड़ी कार्रवाई की मांग की। देहरा महिला कांग्रेस और प्रदेश महिला आयोग प्रकरण को लेकर कड़ी कार्रवाई की तैयार में हैं। देहरा के डीएसपी विशाल वर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। वहीं प्रदेश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष विप्लव ठाकुर ने कहा कि भाजपा हिंदू संस्कृति की दुहाई देकर कितने घटिया वाक्यों का प्रयोग करती है। इन शब्दों का किसी महिला के लिए बोलना अशोभनीय ही नहीं, घोर निंदनीय भी है। उधर, विधायक बिक्रम ठाकुर ने इस प्रकरण से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि अगर इस रैली में किसी ने ऐसी कोई गलत बात की है, तो वह इसकी घोर निंदा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *