आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। कुर्सी की लालसा लेकर दिल्ली पहुंचे हिमाचल कांग्रेस के विधायकों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। हिमाचल में कांग्रेस की सरकार में कौन कौन मंत्री बनेगा इसका फैसला अब विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद होगा। यह ऐलान गुरुवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली से किया है। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि कल भारत जोड़ो यात्रा से लौटने के बाद दो या तीन दिन में मंत्रिमंडल के गठन पर फैसला हो सकता है, लेकिन अब सुक्खू के इस बयान के बाद लगता है कि कांग्रेस को मंत्रिमंडल के गठन की कोई जल्दी नहीं है।
हालांकि सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कई बार कह चुके हैं कि मंत्रिमंडल का गठन पार्टी हाईकमान से चर्चा के बाद ही होगा। लेकिन अब शीतकालीन सत्र के बाद मंत्रिमंडल के गठन की बात कुछ हजम नहीं हो रही है। वहीं इतिहास में भी ऐसा पहली बार हो रहा है कि सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ लेने के 6 दिन बाद भी अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है। वहीं अगर ऐसा होता है कि विपक्ष इसे कांग्रेस के अंदरखाते की फूट बता सकता है और इस मामले पर राजनीति कर सकता है।
22 से 24 दिसंबर को हो सकता है शीतकालीन सत्र
बता दें कि इस बार शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में 22 से 24 दिसंबर को बीच हो सकता है। हालांकि इससे पहले सीएम सुखविंदर सुक्खू ने इसे 28, 29 और 30 दिसंबर को करवाने की संभावना जताई थी। लेकिन अब इसे 22 दिसंबर से करवाने की तैयारी है।