आवाज ए हिमाचल
17 अप्रैल: कांग्रेस नेता व जिला कांगड़ा कांग्रेस ओबीसी सैल के उपाध्यक्ष बलबीर चौधरी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच एक दूसरे को नीचा दिखाने की भीतरी जंग जारी है जिस कारण इन दोनों नेताओं की वजह से प्रदेश के विकास को ग्रहण लग गया है ।
एक प्रेस व्यान में उन्होंने कहा है कि डबल इंजन कहलाने वाली सरकार के दोनों इंजन फेल हो गए हैं तथा शिक्षा, स्वास्थ्य सहित तमाम व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई हैं।
महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । बलबीर ने कहा कि किसानों को समय पर न तो खाद उपलब्ध हो रही है और न ही बीज मिल पा रहा है । उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार के मंत्री व विधायक अपने ऐशो-आराम में मशगूल है जिन्हें प्रदेश की जनता की कोई चिंता नही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता विधानसभा चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रही है ताकि इस निकम्मी, भ्रष्ट तथा कमजोर सरकार को बेदखल किया जाए।