आवाज़ ए हिमाचल
23 मई। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना के खिलाफ आगे आकर मोर्चा संभाल रहे हैं इसी वजह से उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। पहली बार ऐसा हुआ है कि रविवार को कोरोना के पांच हजार से भी कम केस आए हैं जबकि टेस्टिंग हर रोज बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.17 लाख टेस्ट किए गए हैं जबकि 4800 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। यह सरकार की आक्रामक टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीट की ही रणनीति का ही परिणाम है कि 24 अप्रैल को जहां 38000 संक्रमित पाए गए थे।
वहीं अब हर रोज पाए जा रहे संक्रमितों की संख्या घटकर पांच हजार से भी कम हो गई है। प्रदेश में 22 दिनों में 226000 सक्रिय केस कम हुए हैं। उत्तर प्रदेश में इस समय कुल सक्रिय मामलों की संख्या 84800 है। प्रदेश में अब तक रिकॉर्ड 4.67 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद कोरोना निगेटिव होने के बाद वह अब तक 15 मंडलों का दौरा कर चुके हैं।