20 अगस्त। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की बंदिशों को लेकर 24 अगस्त को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। इसमें स्कूल-कालेजों पर बड़ा फैसला होगा। इसके अलावा भीड़ की संख्या निर्धारित करने और सभी आयोजनों पर निर्णय होगा। खासकर राजनीतिक रैलियों को भी बंदिशों के दायरे में लाने की तैयारी है। इसके चलते मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।
इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को कोविड की मौजूदा परिस्थिति की समीक्षा की।मुख्यमंत्री ने भी माना है कि इस महामारी के फैलने के प्रमुख कारण सामाजिक समारोह, विवाह समारोह, दावतें आदि हैं, जिसमें लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
कोविड की तीसरी संभावित लहर के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 31 अगस्त तक सभी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त ऑक्सीजनयुक्त और सामान्य बिस्तर, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, परीक्षण किट और वेंटिलेटर हैं।