आवाज़ ए हिमाचल
14 सितम्बर । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम केयर्स के अंतर्गत नागरिक अस्पताल पालमपुर में नए स्थापित किए गए पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र जनता को समर्पित किए। मुख्यमंत्री ने यहीं से वर्चुअल आधार पर चार अन्य ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा विपक्ष के लोग केवल आलोचना में विश्वास रखते हैं।
क्योंकि 50 वर्षों से अधिक समय तक सत्ता में रहते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र की दयनीय स्थिति को भूल चुके हैं। सीएम ने कहा एक समय राज्य में केवल दो ऑक्सीजन संयंत्र आईजीएमसी शिमला और टीएमसी में थे परंतु वर्तमान में हिमाचल ने इस घातक संक्रमण के खिलाफ अपनी स्वास्थ्य क्षमताओं को बढ़ाया लिया है तथा राज्य में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में 2200 से अधिक ऑक्सीजन संयंत्र हैं।
उन्होंने जोनल अस्पताल धर्मशाला में संवर्धित पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र भी जनता को समर्पित किया। मुख़्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की पात्र आबादी का शत-प्रतिशत टीकाकरण सफलतापूर्वक पूर्ण कर देश में पहला स्थान प्राप्त किया है।