आवाज़ ए हिमाचल
19 नवंबर। जिला चम्बा के डलहौजी क्षेत्र के लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने डलहौजी में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा कर दी है। गत दिन मुख्यमंत्री ने डलहौजी प्रवास के दौरान 103 करोड़ रुपए की 10 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कर लोगों को सौगातें भी सौंपी। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ‘चलो चंबा’ अभियान जिला में पर्यटन परिदृश्य को नए आयाम देने में यह अभियान महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यहां बता दें मुख्यमंत्री ‘चलो चंबा’ अभियान के अंतर्गत आयोजित,
दि हिमालयन घोरल 9वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता के समापन मौके पर बतौर मुख्यातिथि वहां उपस्थित थे। इस 4 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने ड्रैगन बोट रेस में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने उप-तहसील तेलका का शुभारंभ भी किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू करने के साथ ही राजकीय उच्च विद्यालय गंरगड को वरिष्ठ माध्यमिक, राजकीय प्राथमिक पाठशाला,
जटोता और छाणा को माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला लढेर व जतराहण को उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की। इसके साथ ही उन्होंने करवाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंड़ला को विभिन्न विभागीय औपचारिकताओं के निरीक्षण पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को नद्दल-जुतराण संपर्क सड़क और दो अन्य सड़क मार्गों को सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने की अवस्था में जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए।