मुख्यमंत्री ने किया केयरिंग फाॅर ह्यूमैनिटी संस्करण-दो का विमोचन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शांति गौतम,बीबीएन

25 फरवरी।अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रकाशित मैगज़ीन केयरिंग फॉर ह्यूमैनिटी ” संस्करण – 2 का विमोचन प्रदेश के मुख्यमंत्री।जयराम ठाकुर ने वीरवार को शिमला में किया।इस मौकै पर मुख्यमंत्री ने क्योरटैक ग्रुप एवं सोसायटी के अध्यक्ष सुमीत सिंगला को हिमाचल प्रदेश अचीवर अवार्ड -2021 से भी नवाजा। औद्योगिक नगर बददी स्थिति प्रसिद्व सामाजिक संस्था अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसाईटी को विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए मुख्यमंत्री के हाथों उक्त सम्मान प्राप्त हुआ है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सोसायटी के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उद्योगपतियों को सामाजिक कार्यों व पर्यावरण के संरक्षण हेतू आगे आना चाहिए। सीएम ने कहा कि अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी ने कोरोना काल के दौरान न केवल मास्क, सेनेटाइजर,होम्योपैथिक मैडिशन बांटे बल्कि रक्तदान शिविर व लंगर लगाकर समाज में जरूरतमंद लोगों की सहायता की जोकि सराहनीय है।अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसाईटी के एमडी सुमित सिंगला ने बताया कि सोसाइटी करीब 14 वर्षो से सामाजिक गतिविधियों मे सक्रिय है, जिसमे हर बरसात में सामाजिक दायित्व निभाते हुए सैंकडों पौधे लगाना,रक्तदान कैम्प आयोजित करना, लंगर लगाना,गरीबों की आर्थिक मदद करना शामिल है। सिंगला ने बताया कि सोसाइटी शीघ्र ही आपातकाल के समय असहाय लोगो के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू करेगी ताकि अनहोनी घटना के समय असहाय को इधर-उधर भटकना न पड़े।इस मौके पर प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल खाची, डीजीपी संजय कुंडू, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हरबंस ब्रासकोन सहित अनेक गणमान्य व्यकित मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *