मुख्यमंत्री द्वारा मानी गई मांगो की 15 दिसम्बर तक घोषणा न होने पर करेंगे क्रमिक अनशन

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल  
              अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
09 दिसंबर। तकनीकी कर्मचारी संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिसम्बर तक मुख्यमंत्री द्वारा मानी गई संघ की मांगो की घोषणा नही होती है तो संघ विद्युत बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस पर धरना प्रदर्शन करेगा । जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रबंधन वर्ग की होगी । हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड तकनिकी कर्मचारी संघ के मुख्य संगठन सचिव शालिगराम ठाकुर ने इस बारे में बताते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड प्रबंधक द्वारा तकनीकी कर्मचारी संघ के मांग पत्र पर चार बार वार्ता करके मानी गई 18 मांगो को अमलीजामा पहना रहा है परन्तु मुख्यमंत्री द्वारा दो बार जूनियर टी मेट, जूनियर हेल्पर की पदौन्नति अवधि को पांच वर्ष से तीन वर्ष करने की घोषणा पर कार्यवाही करने में जानबूझ कर विलम्ब कर रहे हैं। जिस पर तकनिकी कर्मचारी संघ ने कड़ा संज्ञान लेते हुए निर्णय लिया कि यदि 15 दिसम्बर,
तक मानी हुई 18 मांगो व मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा को अमलीजामा नहीं पहनाया गया तो 15 दिसम्बर को तय प्रदेश कार्यकरिणी समिति विद्युत बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस पर धरना प्रदर्शन के साथ ही क्रमिक अनशन शुरू कर देगी। जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रबंधन वर्ग की होगी । शालिग्राम ठाकुर ने बताया कि उनकी मुख्य मांगे जनरेशन तथा सबस्टेशन में तैनात कर्मचारी को मोबाइल भत्ता , एसएसए से जेई पदौन्नति समय अवधि दस वर्ष से कम करके पांच वर्ष करना, जनरेशन व प्रोजेक्ट में कार्यरत कर्मचारी को पदौन्नति देना , विद्युत अनुभाग में शोचालय सुविधा उपलब्ध करवाना , 30 से 35 वर्ष पुराना फर्नीचर बदल कर नया फर्नीचर देना , एएलएम को एलमैन पदोन्नति अवधि 4 वर्ष से घटा कर दो वर्ष करना , तकनिकी कर्मचारियों के खाली पदों को भरना इत्यादि है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *