मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हर वर्ग को प्रदान की राहत : राकेश शर्मा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

विक्रम सिंह,धर्मशाला

28 नवंबर।  प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा है कि प्रदेश भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के हर वर्ग को राहत पहुंचाई है। जेसीसी बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के हित में लिए गए फैसलों को एतिहासिक बताते हुए कहा कि इन फैंसलों से प्रदेश के कर्मचारियों में खुशी की लहर है। उन्होंने का कि भाजपा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी वर्ग के हित में निर्णय लिया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक घोषणाएं की, जिसका लाभ कर्मचारियों को पहली जनवरी, 2016 से मिलेगा। नया वेतनमान पहली जनवरी, 2022 का वेतन संशोधित वेतनमान के अनुसार फरवरी 2022 में मिलेगा। इससे हजारों कर्मचारियों को तो फायदा होगा, साथ ही नए भर्ती होने वालों को भी लाभ मिलेगा। नए वेतनमान से सबसे कम वेतन वाले कर्मचारियों जैसे नवनियुक्त लिपिक को तीन से साढे 3 हजार रुपये और वरिष्ठ एचएएस अधिकारी, डॉक्टर आदि को 15 से 20 हजार रुपये तक का मासिक फायदा होगा। पेंशनरों को भी एक से 10 हजार रुपये तक का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की ओर से न्यू पे-स्केल को लेकर लिया गया फैसला बहुत सराहनीय है। इससे भी कर्मचारियों और पेंशनरों को आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण की अवधि 2 साल करना भी एक सराहनीय कदम है साथ ही दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों अंशकालिक कामगारों, जल रक्षकों और जलवाहकों आदि के संबंध में नियमितीकरण एवं दैनिक वेतनभोगी के रूप में रूपांतरण के लिए भी एक-एक वर्ष की अवधि भी कम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *