आवाज ए हिमाचल
18 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल सरकार के देश में सबसे सफल टीकाकरण अभियान मॉडल पर प्रदेश की सराहना की है। देशभर में वैक्सीनेशन की रफ्तार को सबसे आगे ले जाने और जीरो वेस्टेज पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शाबाशी भी दी है। हिमाचल में 61.2 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और 18.3 फीसदी को दोनों डोज लग चुकी है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 45 मिनट तक मंत्रणा की। इस दौरान उन्हें हिमाचल की तीन महत्त्वपूर्ण विद्युत परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के लिए प्रदेश में आने का न्योता भी दिया गया। पीएम के बुलाये जाने पर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री के कार्यालय में उनसे भेंट की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य सरकार द्वारा अपनाए जा रहे कोविड प्रोटोकॉल और टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना की दूसरी लहर से सफलतापूर्वक निपटने संबंधी जानकारी देते हुए संभावित तीसरी लहर से निपटने के प्रबंधों के बारे में जानकारी दी।