आवाज ए हिमाचल
18 जुलाई । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बल्ह में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के पहले चरण में 2150 मीटर लंबा रन वे बनाया जाएगा। दूसरे चरण में 1000 मीटर रन वे में बनाने की योजना है। हवाई अड्डे के निर्माण से पहले सर्वे में निर्माण की वास्तविक स्थिति भौगोलिक चुनौतियों का पता लगाया जाए।
हवाई अड्डे के निर्माण में खर्च होने वाली धनराशि का आंकलन भी लगाया जाएगा। जिला उपायुक्त मंडी ने बताया कि टीम ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए अंतिम सर्वे शुरू कर दिया है। इससे पहले यह सर्वे 15 जून तक का पूरा होना था लेकिन तकनीकी व मौसम की खराबी के चलते सर्वे स्थगित करना पड़ा था।