आवाज़ ए हिमाचल
20 जून । हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में मंदिरों को खोलने पर विचार किया जा रहा है। ऐसे संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं दिए हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि अगली कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है। इस पर चर्चा की जाएगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से हिमाचल का अलग ही महत्त्व है और यह उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में यह पर्यटन बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक एक बातचीत में बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है इसी को मद्देनजर रखते हुए आने वाले समय में मंदिर खोलने पर विचार किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों को खोलने पर अगली कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही कोई न कोई फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को लंबे समय तक घर में बाँध कर रखना उचित नहीं है इसलिए धीरे-धीरे चीजों को खोला जाएगा लेकिन लोगों को भी पूरी तहर से एसओपी का पालन करना होगा।