आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के समीप मच्छी वाली कोठी क्षेत्र में रविवार सुबह करीब चार बजे एक लकड़ी के तीन मंजिला भवन में आग लग गई। घटना के समय मकान में कोई नहीं था। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि अग्निशमन विभाग और छोटा शिमला से टीम के पहुंचने तक पूरा मकान आग की लपटों में पूरी तरह से घिर गया था। आग को बुझाने के लिए 20 कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह करीब सात बजे आग पर काबू पाया गया।
घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेश शर्मा और थाना छोटा शिमला प्रभारी ममता रघुवंशी, आईओ नरेंद्र ठाकुर तीनों फायर स्टेशन के अफसर मौके पर मौजूद रहे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फॉर्ग्रोव स्टेट में यह तीन मंजिला मकान संदीप साहनी पुत्र पी के साहनी का है जो दिल्ली में रहते हैं।
घटना के वक्त केयरटेकर भी मकान में नहीं था। आग की सूचना मच्छी वाली कोठी क्षेत्र निवासी देवेंद्र सिंह कंवर ने सुबह करीब साढ़े छह बजे छोटा शिमला पुलिस को दी। इस पर अग्निशमन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और तीन मंजिला भवन में लगी आग पर काबू पाया गया। इससे साथ लगते एस्टेट के अन्य भवनों को भी सुरक्षित बचा लिया गया। थाना प्रभारी ममता रघुवंशी ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है। आग लगने के कारणों और इससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। टीम पता लगाएगी की घटना के समय कोई अंदर तो नहीं था और आग किस कारण लगी।