आवाज़ ए हिमाचल
03 दिसम्बर।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शुक्रवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकासात्मक योजनाओं के शिमला से किए जा रहे शुभारंभ व शिलान्यास को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।मुख्यमंत्री शिमला से रैत में नवनिर्मित कल्याण भवन का शिलान्यास करेंगे।इसके अलावा शाहपुर -रेहलू-चंबी सड़क के विस्तारीकरण व जल शक्ति विभाग की दो योजनाओं की आधारशीला रखेंगे।
इसके कल्याण भवन में कार्यक्रम रखा गया है।कल्याण भवन में समाजिक दूरी व अन्य नियमों की पालना करते हुए 35 से 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।कार्यक्रम के दौरान सरकारी विभागों के अधिकारी व पार्टी के गिने चुने पदाधिकारी शामिल होंगे।अन्य लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपने घरों पर यह कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे।कार्यक्रम के एक दिन पहले वीरवार को एसडीएम डॉ मुरारी लाल ने अधिकारियों के साथ रैत में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जायजा लिया।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रीतम चौधरी,दीपक अवस्थी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।यह कार्यक्रम 11 बजे शुरू होगा।मुख्यमंत्री शिमला से चार योजनाओं के शिलान्यास व शुभारंभ करेंगे।इस दौरान वे अपना संबोधन भी देंगे।यहां बता दे कि मुख्यमंत्री काफी समय बाद शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम के रहे है।