आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। दून विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र साईं जिसे तपोभूमि के नाम से जाना जाता है इस क्षेत्र में समाज सेवा कर रही शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी ने हिमाचल प्रदेश भारी आपदा को देखते हुए एक छोटी सी संस्था जो अपने क्षेत्र में धार्मिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी करती है और विभिन्न परिस्थितियों में देश और प्रदेश के साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करती है और कुछ ना कुछ सहयोग देने में हिम्मत रखती है। जब हमारे देश पर पर करोना महामारी का प्रकोप हुआ था तो उसे दौरान भी शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी ने प्रधानमंत्री राहत कोश में 11000 रुपए का अनुदान देकर देश को सहयोग किया था और इस समय समय प्रदेश पर आई हुई आपदा में पीड़ित लोगों के परिवार को सेवा करने के लिए और प्रदेश सरकार से कंधे से कंधा मिलाकर इस प्रदेश में कार्य करने के लिए कमेटी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 11000 रुपए का अनुदान दिया है।
इस दौरान शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी के सचिव जितेंद्र शर्मा ने कहा की ऐसी स्थिति में अपने प्रदेश के साथ प्रत्येक छोटी संस्थाओं को सहयोग करना चाहिए क्योंकि बूंद बूंद से तालाब भरता है और एक बूंद गंगाजल की एक बड़े तालाब को गंगाजल बना देती है इस तरह हमारा या छोटा सा अनुदान पूरी हिमाचल के अंदर प्रत्येक परिवार में दो पैसे या तीन पैसे बनाकर जरूर आएगा ऐसी परिस्थितियों में हमें देश व प्रदेश के साथ हर समय खड़ा होना चाहिए।
मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गए₹11000 का डीडी शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान राम लोक ठाकुर सूबेदार मेजर निका राम ने दून विधान सभा के विधायक व सी पी एस राम कुमार चौधरी को सोंपा।