आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर बड़ी शख्सियत के रूप में उभरे हैं। मुकेश अंबानी ने एशिया में भारत का परचम लहरा दिया है। वह एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं, जबकि दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में नौवें स्थान पर हैं।
मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 83.4 अरब डॉलर है, जबकि गौतम अडानी की कुल संपत्ति 47.2 अरब डॉलर है और फोब्र्स द्वारा जारी अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी 24वें नंबर पर हैं। मुकेेश अंबानी के बाद वह दूसरे सबसे अमीर भारतीय हैं।
दूसरी ओर फ्रांस के अरबपति और लग्जरी गुड्स टाइकून बनार्ड अरनाल्ट 211 अरब डालर की कुल नेटवर्थ के साथ दुनिया के नंबर वन अमीर व्यक्ति हैं। इसी तरह 180 अरब डालर की संपत्ति के साथ एलोन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जबकि अमेजन के जेफ बेजोस 114 अरब डालर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।