आवाज़ ए हिमाचल
मुंबई। मुंबई रेलवे विकास निगम लिमिटेड ने विभिन्न असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार लंबे समय से मुंबई रेलवे में काम करना चाहते थे, उनके लिए अच्छा मौका है। असिस्टेंट मैनेजर सिविल के 15 पदों के लिए आवेदन करने के लिए वही उम्मीदवार एलिजिबल हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 70 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक) में डिग्री ली हो। उम्मीदवार दस नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी: जिन उम्मीदवारों का चयन असिस्टेंट मैनेजर सिविल के पदों पर होगा, नोटिफिकेशन के अनुसार, उन्हें प्रति महीने 1,10,828 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों को
कम से कम 70 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट (बीई/बीटेक) होना होगा।
उम्र सीमा: इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यूं होगा सिलेक्शन: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। उन्हें भरे हुए आवेदन फॉर्म को मैनेजर (एचआर), मुंबई रेलवे विकास निगम लिमिटेड को http://Careers@mvrc. gov.in पर ईमेल द्वारा भेजना होगा।
बता दें, मेल द्वारा आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख दस नवंबर है। उसके बाद किसी के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
b