आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। गत रविवार को मुंबई में हुई नेशनल कराटे चैंपियनशिप में हिमाचल की टीम ने दो गोल्ड मेडल और दो सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम देशभर में ऊंचा किया है।
आपको बता दें कि मुंबई में हुई इस नेशनल कराटे चैंपियनशिप में 21 राज्यों से लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें हिमाचल प्रदेश से कराटे कोच रिंकू कुमार के नेतृत्व में हिमाचल के दो खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें जहां कराटे खिलाड़ी अंशुल शर्मा ने गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल अपने नाम किया तो वहीं सक्षम ने भी गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीतकर अपने माता-पिता का नाम देश-प्रदेश में रोशन किया। कराटे कोच रिंकू कुमार ने अपने शिष्यों को इस उपलब्धि पर ढेर सारी बधाई दी और उन्हें यूं ही आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
आपको बता दें कि जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले कराटे कोच रिंकू कुमार कई सालों से स्कूली बच्चों को कराटे की ट्रेनिंग दे रहे हैं। रिंकू कुमार शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ती रेहलू पंचायत में कराटे अकादमी भी चलाते हैं। इसके साथ वह प्रतिदिन कई स्कूलों में बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण भी देते हैं।