आवाज ए हिमाचल
10 दिसंबर।महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुर्ला में हुए बस हादसे में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। वहीं पुलिस ने FIR दर्ज करके ड्राइवर संजय मोरे को गिरफ्तार कर लिया है। हादसा पीड़ितों के इलाज का खर्चा बेस्ट अथॉरिटी उठाएगी और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया है। बस ने जहां लोगों को कुचला, वहीं 40 से 50 वाहनों को भी टक्कर मारी।बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की इस इलेक्ट्रिक से हुए हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इस बस का नंबर MH-01EM-8228 है और बस कुर्ला स्टेशन से रवाना हुई थी। इस बस को अंधेरी जाना था, लेकिन SJ बारवे रोड पर कुर्ला स्टेशन से 100 मीटर दूर ही बेकाबू हो गई। वहीं हादसे को लेकर मीडिया से बात करते हुए शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने हादसे पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और बताया कि बस क्यों बेकाबू हुई और ड्राइवर का क्या रोल था?मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने दावा किया है कि मुंबई के कुर्ला पश्चिम में एसजी बर्वे मार्ग पर जो हादसा हुआ, उसमें गलती से ब्रेक की बजाय एक्सीलेटर दब गया। ड्राइवर नया था, इसलिए वह घबरा गया था और उसने गलती से ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया था। बस का ब्रेक फेल हो गया था, इसलिए ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। ड्राइवर डर गया और ब्रेक दबाने के बजाय उसने एक्सीलेटर दबा दिया और बस की गति बढ़ गई।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि बस चालक नशे में था, इसलिए वह भारी वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। राज्य परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर भरत जाधव ने कहा कि प्रथम दृष्टया बस के ब्रेक ठीक हैं, लेकिन टेक्निकल टीम से इसकी जांच कराई जाएगी। FIR दर्ज हो गई और हादसे की गहन जांच भी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे की जांच रिपोर्ट तलब की है। हादसे के लिए अगर ड्राइवर जिम्मेदार हुआ तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।