आवाज़ ए हिमाचल
09 मई।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई दसवीं की परीक्षा में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेहलू की छात्रा मीना देवी ने 91.71 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे स्कूल में टॉप किया है। मीना देवी ने 700 में से 642 अंक हासिल कर स्कूल, अपने माता-पिता और अपने गुरूजनों का नाम रोशन किया है। मीना के पिता भिंद्र कुमार द्रम्मण में इलेक्ट्रोनिक दुकान चलाते हैं और माता गृहिणी हैं। उन्होंने बेटी की उपलब्धि पर कहा कि वे अध्यापकों का इस परिणाम के लिए आभार व्यक्त करते है और बच्ची की मेहनत से बहुत खुश है। वहीं मीना का कहना है कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है। वहीं पारिका ने 700 में से 613 अंक हासिल कर दूसरा और वंशिका अहमद ने 594 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल प्रधानाचार्य रिशु ने बताया कि दसवीं कक्षा में स्कूल के 36 बच्चों में से 33 बच्चे अच्छे अंकों के साथ पास हुए हैं, जबकि 3 बच्चों को कंपार्टमेंट है। उन्होंने सभी होनहार बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।